देर रात इंदौर की सड़कों पर उतरी पुलिस, गुंडे बदमाशों को घरों से उठाया

Thursday, Sep 22, 2022-05:37 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, हत्या जैसी गंभीर वारदात सामने आ रही है। अतः बढ़ती आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने देर रात कुख्यात बदमाशों के घर पर दबिश दी और उन्हें गिरफ्त में लिया। वहीं कई कुख्यात आरोपियों को इस दौरान पुलिस ने पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

PunjabKesari

इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और पिछले कुछ दिनों की बात करें तो इंदौर में हत्या, लूट, चोरी जैसी अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुख्यात गुंडों के घरों पर दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार किया।

PunjabKesari

इसी कड़ी में इंदौर में कुख्यात गुंडों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम की शुरुआत की और 200 से अधिक गुंडों को अपनी गिरफ्त में लिया। तो वहीं कई क्षेत्रों के गुंडे पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गए। बता दे आने वाले दिनों में इंदौर शहर में कई धार्मिक त्योहारों का आगाज होने वाला है और शहर की फिजा खराब ना हो उस को देखते हुए पुलिस ने अति संवेदनशील क्षेत्रों से इस अभियान की शुरुआत की है और यहां अभियान आने वाले दिनों में भी इसी तरह से जारी रहने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News