सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत, ताप्ती नदी की पुलिया से बाइक समेत गिरा नीचे, अब तक नहीं मिला शव...

Friday, Oct 14, 2022-04:04 PM (IST)

खंडवा(निशात सिद्दिकी): मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में खंडवा जिले के पंधाना थाने का एक  आरक्षक ताप्ती नदी के हतनूर बादखेड़ा पुल पर किट पतंगों से बचने के चक्कर में रेलिंग से टकराकर नदी में जा गिरा। लेकिन परिजनों का आरोप है कि किसी वाहन ने आरक्षक के वाहन को टक्कर मारी थी। घटना गुरुवार रात 8 बजे की है। सोमवार सुबह 10 बजे तक 14 घंटे बाद भी रेस्क्यू टीम को आरक्षक का पता नहीं चला। नदी में गिरे आरक्षक की तलाश की जा रही है। आरक्षक का अगले महीने विवाह होने वाला था।

PunjabKesari

बता दें कि बोरगांव थाना पंधाना में पदस्थ आरक्षक गज्जु आवड़े बुरहानपुर जिले के शाहपुर का रहने वाला है। गुरुवार रात 8 बजे आरक्षक ताप्ती नदी स्थित हतनूर बादखेड़ा पुलिया से बाइक से जा रहा था। तभी पुलिया पर किट-पतंगों से बचने के चक्कर में वह रेलिंग से टकराते हुए ताप्ती नदी में जा गिरा। इस समय नदी में पानी काफी अधिक है।

PunjabKesari

परिजन ने लगाए आरोप

परिजनों के मुताबिक गज्जू जलगांव किसी शासकीय कार्य  से गया था। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। परिजनों के मुताबिक किसी वाहन ने आरक्षण के वाहन को पुलिया पर टक्कर मार दी। जिससे वह गिर पड़ा गिरने के बाद वह खड़ा हुआ और अपना हेलमेट उतार कर गाड़ी के पास रखा। लेकिन बैलेंस बिगड़ने या चक्कर आने के कारण हुआ नदी में गिर गया। पुलिया पर कोई रेलिंग नहीं है। गज्जू का दीपावली के बाद विवाह होने वाला था।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार किनारे पर रहने वाले मछवारों  ने आरक्षक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण वह आरक्षक को बचा नहीं पाए। वहां से गुजर रहे ईश्वर चौधरी ने इस घटना की सूचना शाहपुर थाना प्रभारी को दी।

शाहपुरा थाना प्रभारी गिरवरसिंह जलोदिया  सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरक्षक की तलाश शुरू की। बता दें कि दूसरे दिन शुक्रवार को भी सुबह से रेस्क्यू जारी है। लेकिन फिलहाल आरक्षक का पता नहीं चला है। इसलिए संभावना व्यक्त की गई कि आरक्षक की डूबने से मौत हो चुकी है। फिलहाल होमगार्ड जवान, गोताखोर रेस्क्यू में जुटे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News