इंदौर में लगते रहे नाथुराम गोडसे जिंदाबाद के नारे और सिर झुकाकर सुनती रही पुलिस
Sunday, Jan 02, 2022-05:59 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर में कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के सामने ही नाथुराम गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए। जब प्रदर्शनकारी गोडसे जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे तो पुलिस की टीम और अफसर ये सब कुछ देख रहे थे। बता दें कि ये प्रदर्शनकारी इंदौर के रीगल चौराहे के पास नारेबाजी कर रहे थे। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने महात्मा नाथुराम गोडसे अमर रहें के भी नारे लगाए।
इंदौर में लगते रहते गोडसे जिंदाबाद के नारे.. देखते रहे पुलिस के अधिकारी@drnarottammisra @AmitShah @INCMP pic.twitter.com/jX3Be8RmUH
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) January 2, 2022