मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी के बाद इंदौर में पुलिस ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

Sunday, Sep 22, 2024-12:38 PM (IST)

इंदौर।  (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चला कर नशेड़ियों की धरपकड़ की हिदायत के बाद बाणगंगा क्षेत्र में पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया है, दरअसल इंदौर में तमाम आपराधिक वारदातों में 90% अपराध अवैध रूप से बिकने वाले नशे के सेवन के कारण ही सामने आते हैं और इसी को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से कुछ महिलाओं द्वारा क्षेत्र में नशेड़ियों के खिलाफ शिकायत की थी।

PunjabKesari जिसके बाद विकास कार्यों की सौगात बांटने गए कैबिनेट मंत्री ने सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश पुलिस को दिए थे और उसी के बाद पुलिस रोड़ पर उतरी और लगातार सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस का कहना है कि अभी सर्चिंग अभियान जारी है सख्त कार्रवाई नशेड़ियों पर की जाएगी और अवैध नशे को बेचने वालों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। कुछ विशेष स्थान पर भी पुलिस पहुंची जहां पर नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है लेकिन उन्हें देखकर नशेड़ी वहां से पहले ही फरार हो चुके थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News