बच्चा चोरी की अफवाहों से बचने के लिए पुलिस ने किया रिक्वेस्ट वीडियो जारी

Sunday, Jul 28, 2019-03:45 PM (IST)

देवास(एहतेशाम उद्दीन क़ुरेशी)प्रदेश में लगातार बच्चा चोरी के शक में मारपीट के मामले सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। इसको लेकर देवास पुलिस ने अपील का वीडियो जारी किया है। इसमें आम जन को बच्चा चोरी की अफवाहों से बचने की अपील की है।

PunjabKesari

देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देशानुसार एडिशनल एस पी जगदीश डावर ने देवास पुलिस की ओर से यह वीडियो ज़ारी किया गया। इस वीडियो में ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की। वहीं पुलिस ने दावा किया है कि अभी तक देवास में बच्चा चोरी की कोई घटना सामने नहीं आई है। इसके साथ ही अफवाहों को रोकने में पुलिस की मदद करने की नागरिको से की अपील की है।

PunjabKesari

बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही।देवास पुलिस ने कहा कि सोशल मिडिया पर भी नज़र पर भी ऐसी अफवाहे फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News