दतिया में युवक के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा ,चार आरोपी गिरफ्तार

Monday, Dec 02, 2024-11:11 AM (IST)

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आने वाली रिंग रोड़ पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, इस मामले में 4 आरोपियों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों से पुलिस ने घटना में उपयोग की गई दो बाइक और कट्टे को भी जब्त किया है। कोतवाली थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर की शाम भदौरिया की खिड़की निवासी सचिन विश्वकर्मा  रिंग रोड पर घूम रहे थे, तभी सीए आफिस के पास सामने से दो बाइकों पर सवार 4 अज्ञात आरोपी पहुंचे और युवक पर कट्टा अड़ा दिया। 

चारों आरोपी युवक से पर्स और मोबाइल फोन लूट ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों पर लूट का मामला दर्ज कर लिया था, जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए थे, जिस आधार पर पुलिस ने चार संदेही पकड़े राजेन्द्र उर्फ गुल्डेना,हरिकांत पिता अरुण केवट, हितेन्द्र पिता दिनेश केवट, अभिषेक पिता महेश परिहार पकड़े।

PunjabKesariपूछताछ के दौरान आरोपियों ने इस घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एबेंजर और स्पलेंडर बाइक के साथ कट्टा जब्त किया है। इस के अलावा लूटे गए माल में मोबाइल, एक पर्स, 500 रुपए और युवक के आधार कार्ड को बरामद किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News