थाना प्रभारी की कार का तांडव! पहले डॉगी को कुचला फिर ई रिक्शा चालक को मारी टक्कर, स्कूटी को भी किया चकनाचूर
Thursday, Jan 29, 2026-05:59 PM (IST)
डबरा (भरत रावत) : थाना प्रभारी टेकनपुर बलवीर सिंह मावई की कार से जुड़े घटनाक्रम ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार हादसे से महज करीब 10 मिनट पहले थाना प्रभारी की यही कार सिटी थाना परिसर में एक स्वान के तीन माह के पिल्ले को कुचलते हुए निकली थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया था, और इसी बीच 100 मीटर की दूरी पर थाना प्रभारी की कार ने एसडीओपी कार्यालय के सामने माधवराव सिंधिया चौराहे पर अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार ने पहले एक टमटम (ई-रिक्शा) को जोरदार टक्कर मारी और फिर एक स्कूटी को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टमटम चालक का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर टूट गया, जबकि स्कूटी सवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई पर स्कूटी कर के नीचे दब गई जिससे स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।
हादसे में स्कूटी चालक जय नारायण मोदी की स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जय नारायण मोदी का कहना है कि “मेरी जान बच गई, यही बहुत है, लेकिन मेरी स्कूटी पूरी तरह खराब हो चुकी है।” वहीं टमटम चालक यशवंत सिंह भदोरिया को पुलिस तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की और उसे बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। स्वान के पिल्ले की मौत और इसके बाद हुए सड़क हादसे की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर थाना परिसर पहुंचे।
पूरे मामले की जांच डबरा सिटी थाना प्रभारी एवं डबरा एसडीओपी सौरभ कुमार द्वारा की जा रही है। अब यह देखना अहम होगा कि इस पूरे घटनाक्रम में जिम्मेदारी किस पर तय होती है और आगे क्या कार्रवाई होती है। वहीं पर हादसे के बाद भारी जाम लग गया जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्कत करना पड़ी।

