पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार लोगों को किया गिरफ्तार

Saturday, Nov 02, 2024-02:31 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदास पूरा में शुक्रवार को फटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में आगजनी, पथराव करने वाले 10 से 12 असामाजिक तत्वों पर एफ आई आर दर्ज की गई है। जिनमें से चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

PunjabKesari

डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि शुक्रवार को हुई घटना को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की गई थी जिसको लेकर डीसीपी ऋषिकेश मीना के साथ पुलिस के कई अधिकारियों ने कमान संभाल कर इंदौर की गंगा जमना तहजीब को खत्म होने से बचा लिया गया और इंदौर को जलने से भी बचा लिया गया। वक्त रहते पुलिस ने कमान संभाल ली वरना इंदौर शहर आग की लपेटो से जल जाता। वही पुलिस द्वारा चप्पे चप्पे पर तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो सके।

PunjabKesari

बहरहाल पुलिस ने दो एफआईआर में दस से बारह लोगों को आरोपी बनाया है। जिनमें से चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से संवाद भी कर रही है और रहवासी इस घटना पर अफसोस भी जाहिर कर रहे हैं। इंदौर की जो तासीर है भाई चारे की उसको खत्म करने की कोशिश की गई थी। इसी के साथ गाड़ियों में आगजनी पथराव तोड़फोड़ करने वालों को भी वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात डीसीपी द्वारा की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News