महू बवाल पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 13 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

Monday, Mar 10, 2025-03:47 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी की जीत की खुशी के दौरान महू में हुए बवाल पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। महू कोतवाली पुलिस ने कई उपद्रवियों पर एफआईआर दर्ज की है। कोतवाली पुलिस ने 12 से 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और सभी जगह पुलिस बल किया तैनात है। क्षेत्रीय रहवासियों ने महू बंद का ऐलान किया है।

बता दें कि इंदौर के महू भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न के बाद निकल रही रैली पर पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया। भारत की शानदार जीत के बाद यहां देशभर में जश्न का माहौल था उसी दौरान महू में एक के बाद दो गुट एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर पथराव किया। इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गई और भीड़ ने दुकानों और वाहनों को आग लगा दी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने स्थिति संभाली और मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया और भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। ग्रामीण एसपी हितिका वासल और कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News