अग्निपथ पर विजयवर्गीय के बयान से गरमाई सियासत, जीतू पटवारी बोले- भाजपा की मानसिकता सामने आ गई

Monday, Jun 20, 2022-05:46 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): पूरे देश में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। वही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने आग में घी का काम कर दिया है। सारी विपक्षी पार्टियां एक साथ होकर कैलाश विजयवर्गीय पर हमलावर हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भी विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने बता दिया कि बीजेपी की सरकार सेना में भर्ती नहीं सिक्युरिटी गार्ड की भर्ती करना चाहती है। इस बयान से बीजेपी की मानसिकता सामने आ गई। वही इंदौर के भाजपा के महापौर प्रत्याशी को लेकर कहा कि जिन्होंने जनसेवा के नाम पर कभी चींटी नहीं मारी, उन्हें क्या पता जनसेवा क्या होती है।

अग्निपथ को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। ट्रेनें जलाई गई सड़के जाम कर दी गई और इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान में कहा कि भाजपा कार्यालय पर अग्निपथ के रिटायर्ड जवानों को गार्ड के रूप में रखूंगा पर विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई हैं। इसी कड़ी में इंदौर के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि विजयवर्गीय ने बता दिया कि बीजेपी की सरकार सेना में भर्ती नहीं सिक्युरिटी गार्ड की भर्ती करना चाहती है। इस बयान से बीजेपी की मानसिकता सामने आ गई। वही इंदौर में मुख्यमंत्री के बयान को भी कटाक्ष किया और कहा कि भाजपा का महापौर प्रत्याशी ने आज तक जनसेवा के नाम पर चींटी नहीं मारी ओर मुख्यमंत्री संजय शुक्ला की बात करते हैं और इंदौर की जनता से कहते है कि आपका मुकाबला लक्ष्मी पुत्र और सरस्वती पुत्र में है। अब संजय शुक्ला लक्ष्मी पुत्र है तो क्या गलत है? उनको भगवान ने सक्षम बनाया जनता के की सेवा कर रहे हैं। कोविड काल में सरकार को अपनी संपत्ति देकर दवाओं के इंतजाम का बोल रहे थे क्या गलत बोल रहे थे? मुख्यमंत्री कोई उदाहरण बताए कि एक भी भाजपा के नेता का जिसने अपनी जमीन और संपत्ति आम जनता को लेकर दवाई दी हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News