पिपरिया सांडिया में नर्मदा नदी के सीताराम घाट पर बड़ी तादात में गंदगी का जमावड़ा

Sunday, Mar 13, 2022-12:23 PM (IST)

नर्मदापुरम (सूरज सिंह): पिपरिया सांडिया में नर्मदा नदी के सीताराम घाट में बड़ी तादात में गंदगी दिखने लगी है। जिसके चलते माता के भक्तों ने इसे साफ करने का बेड़ा उठाया है। रविवार पिपरिया एसडीएम और समाजसेवी संस्था की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, एसडीएम नितिन टाले, जनपद सीईओ, जय सांडिया ग्राम समिति, पंचायत समिति और पिपरिया शहर के सभी संगठन मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने सफाई अभियान में सहयोग किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News