अतीक अहमद के समर्थन में किया पोस्ट, लिखा- कभी खुले में शेर का शिकार करना, नस्लें खराब हो जाएंगी

Saturday, Apr 22, 2023-03:52 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): उत्तरप्रदेश में अतीक अहमद की हत्या को लेकर एक युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना महंगा पड़ गया। पोस्ट वायरल होते हुए पुलिस ने तत्काल युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रयागराज में हुए अतीक अहमद के हत्याकांड के बाद पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखे हुए हैं ताकि कोई विवादित पोस्ट त्योहारों की मिठास मे कड़वाहट न घोल दें।

PunjabKesari

अतीक अहमद के समर्थन में की पोस्ट में युवक ने लिखा कि "पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है। कभी खुले में शेर का शिकार करना तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी। फेसबुक पोस्ट करने वाले सिरफिरे का नाम नौशाद है। वह घटिया थाने के ग्राम लखाखेड़ा का रहने वाला है। उसने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर यह पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ नौशाद ने अतीक और अशरफ को शेर बताया। RIP लिखकर रोती इमोजी लगाई है।

PunjabKesari

इस पोस्ट की सूचना पानबिहार पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने युवक का पता लगाकर उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि हम ऐसी पोस्ट करने वालों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। ऐसी पोस्ट डालकर शहर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News