बिजली कंपनी नहीं वसूल पा रही 51 करोड़ 31 लाख से ज्यादा की राशि, अब तैयार किया बड़ा प्लान

Sunday, Jun 18, 2023-05:28 PM (IST)

जशपुर (योगेश यादव): जिले के पत्थलगांव का विद्युत वितरण विभाग विद्युत बिल बांटने में जितना सक्रिय है उतनी सक्रियता वसूली में नहीं है. इसका नतीजा है कि बकाया बिल राशि बढ़कर 51 करोड़ 31 लाख 87 हजार 217 रुपए तक पहुंच गई है. जिसे वसूल करना विभाग के लिए परेशनी का सबब बन गया है. बिल का भुगतान नहीं करने वालों में सिर्फ आम उपभोक्ता ही हो हैं बल्कि ऐसे शासकिय विभाग भी है, जिन्होंने बिल का भुगतान नहीं किया है. ऐसे में अब विद्युत विभाग बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के मुड़ में विभाग नजर आ रहा है.

पत्थलगंव में विद्युत वितरण विभाग वसूली में पिछड़ते जा रहा है. यहां कुल बिल की बकाया राशि 51 करोड़ 31 लाख 87 हजार को पार कर चुकी है. बिल का भुगतान नहीं करने वालों में सरकारी दफ्तर भी पीछे नहीं है. ऐसा नहीं है वितरण विभाग बिल की वसूली के लिए शासकीय विभागों नोटिस नहीं भेज रहा हो लेकिन कई नोटिस के बावजूद बिल भरने में विभाग रूचि नहीं दिखा रहे हैं. जिसके लिए वितरण विभाग अब सख्त कार्रवाई के मुड़ में है. वहीं आम जनता में बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. 

विद्युत विभाग ने उन बकायदारों की सूची तैयार की है, जिनका बिल 5 हजार से ज्यादा है. अब विभाग इन बकायदारों को बिल भुगतान करने के लिए नोटिस भेज रहा है. इसके बाद भी बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी. जिनको नोटिस पहले मिल गया है उनके कनेक्शन को काटा जा रहा है. बिजली कंपनी का यहां तक की कहना है कि विभाग की ये कार्रवाई यही तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ FIR की जाएगी.

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News