मध्य प्रदेश की जनता को राहत, नहीं की जाएगी बिजली महंगी- ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह

Monday, Dec 09, 2019-06:03 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश की जनता के लिए एक राहत की खबर है। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने ऐलान किया है कि प्रदेश में बिजली महंगी नहीं की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उर्जा मंत्री ने कहा कि 47000 करोड़ के घाटे में चल रही बिजली कंपनियों पर सरकार जल्द से श्वेत पत्र लाने की तैयारी कर रही है।

PunjabKesari

दरअसल, उर्जा मंत्री बिजली कंपनियों द्वारा बिजली की कीमत में वृद्धि करने का राज्य नियामक आयोग में पेश प्रस्ताव के सवाल का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने कहा कि जब इस मामले की सुनवाई होगी तो नियामक आयोग के सामने राज्य सरकार भी अपना पक्ष रखेगी। वहीं उर्जा मंत्री ने कहा कि इस निर्णय को लेकर देरी इसलिए हुई क्योंकि सरकार किसी मामले को अपरिपक्व स्थिति में जनता के सामने नहीं लाना चाहती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News