सिंगरौली में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के घर हमला, परिवार दहशत में..
Thursday, Jan 15, 2026-10:32 AM (IST)
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर मिश्रा के आवास पर बदमाशों ने हमला कर इलाके में सनसनी फैला दी। यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के पचखोरा स्थित आवास पर हुई, जहां हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की।
घटना के समय घर में मौजूद परिवार दहशत में आ गया, जबकि हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी सत्यम सिंह, डब्बू सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस घटना को राजनीतिक साजिश बताते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

