प्रभात झा का तंज, MP को नहीं चाहिए रौतेला मुख्यमंत्री

Wednesday, Jun 05, 2019-04:29 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर कमलनाथ सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इसी कड़ी में बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने सीएम कमलनाथ पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश को रोतेला मुख्यमंत्री नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को दूर करने वाला मुख्यमंत्री चाहिए।

PunjabKesari

बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। अब बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि "मध्य प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में पानी के लिए हाहाकार है। गांव-गांव में अन्धकार छा गया है। बेबस मुख्यमंत्री कमलनाथ जी मोबाइल के रिसीवर को खोलकर अधिकारियों को सुना रहे हैं की देख लो प्रदेश की क्या हालत है"। "मध्य प्रदेश को रोतेला मुख्यमंत्री नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को दूर करने वाला और जिनकी वाणी में हनक और खनक हो उसे मुख्यमंत्री होना चाहिए"। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News