बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर प्रदीप मिश्रा में उबाल, कहा- भारत के हृदय को चीरा जा रहा है

Tuesday, Dec 30, 2025-07:13 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा काफी गुस्सा और आक्रोशित हैं। उन्होंने बांग्लादेश को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है। मिश्रा ने कहा कि भारत के हृदय को चीरा जा रहा है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जो बांग्लादेश पर हिंदुओं को जलाया जा रहा है, मारा जा रहा है, वह श्रेष्ठ नहीं है, उसकी घोर निंदा दी जानी चाहिए।

बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा नहीं जा रहा है जब बल्कि सनातन पर चोट पहुंचाई जा रही है, बांग्लादेश हिंदुओं पर अत्याचार करके भारत के हिंदुओं को यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि हम हिंदुओं को कैसे मारते हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इस अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एक रहना चाहिए, आज हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है । बांग्लादेश में किए जाने वाले अत्याचार किसी भी तरह से मान्य नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News