प्रधुम्न सिंह तोमर ने क्षेत्र में सीवर और जल व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया

Saturday, May 21, 2022-11:16 AM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने बहोड़ापुर क्षेत्र के विभिन्न गलियों में पैदल सुबह 4 बजे से भृमण कर पेयजल और सीवर व्यवस्था का निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर सुबह 4 बजे भोपाल से ग्वालियर पहुंचकर आम जनता के बीच पहुंचे और डोर वेल बजाकर लोगों से पेयजल व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की। निरिक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री को कई खामियों मिली, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई।  

PunjabKesari

स्थानीय लोगों से लिया फीडबैक

ऊर्जा मंत्री बहोड़ापुर क्षेत्र के रामाजी का पुरा, टिल्लू बाबा की पहाड़ी, माता बाली खो, कड़े बाबा, गिर्राज मंदिर, काली माता का मंदिर, रामाजी की पुलिया में पैदल जाकर पेयजल और सीवर व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही स्थानीय लोगों से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News