Video: प्रमिला के बिगड़े बोल, कुत्ते तो भौंक सकते हैं, भाजपा विधायक वो भी नहीं कर सकते

Wednesday, Nov 21, 2018-06:43 PM (IST)

शहडोल: चुनावी तिथि की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। बगावत करके जहां कई नेता दल-बदल कर रहें हैं वहीं एक दूसरे पर बेतुके ब्यान भी दे रहे है। इसी के चलते पूर्व विधायक प्रमिला सिंह का एक तीखा लेकिन असभ्य तंज सामने आया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बीजेपी से बगावत करके कांग्रेस में शामिल हुई भाजपा विधायक प्रमिला सिंह ने विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की सभा में बोलते हुए भाजपा समर्थित विधायकों की तुलना कुत्तों से कर डाली। उन्होंने कहा कि कुत्ते तो भौंक सकते हैं, भाजपा विधायक वो भी नहीं कर सकते। अगर विधायक आवाज उठाते हैं तो गले की पट्टी खींचकर शांत करा दिया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News