sawan 2022: गुरूवार से सावन के पवित्र महीने का आगाज, भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ये करे

Wednesday, Jul 13, 2022-06:57 PM (IST)

जेपी एक्का (अंबिकापुर): गुरूवार से भगवान शिव (lord shiva) का पवित्र महीना सावन (sawaan 2022) शुरु हो रहा है। इसे देखते हुए अंबिकापुर में सावन श्रृंगार मेले (sawan shringar fair 2022) का आयोजन कुछ अलग अंदाज में देखने को मिलेगा। इस मेले में आने के लिए ड्रेस कोड (dress code) भी रखा गया है। जिसका रंग हरा होगा। इसके साथ ही प्रति व्यक्ति एंट्री फीस 250 रखी गई है और 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों का एंट्री फीस 100 रखा गया है।

PunjabKesari

महिलाओं को जागरूक करने के लिए मेले का आयोजन

इस मेले (mela) में खेल, खाना, क्विज कंपटीशन, रैंप, वॉक, ब्यूटी टिप्स, निर्त्य का आयोजन किया गया है। यह मेला केवल महिलाओं के लिए है, जिसे 16 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक होटल सुमिरन खरसिया चौक रिंग रोड के पास रखा है। इस मेले में महिलाओं को घर से बाहर निकालने का और जागरुक करने का कार्य भी किया जाएगा। जिससे कि वह बाहरी दुनिया से जुड़े रहें और इस सब के बीच इन तमाम कंपटीशन होते विजेता भी घोषित किए जाएंगे।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News