MP में अब परिवहन एजेंटों का राज खत्म करने की तैयारी में सरकार

1/6/2019 11:25:12 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार परिवहन दफ्तरों में एजेंट राज खत्म करने की तैयारी में है। इन एजेंटों पर नकेल कसने के लिए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने नगरीय प्रशासन आयुक्त को पत्र लिखा है।  इसमें उन्होंने दफ़्तरों से एजेंटों को हटाने और उन पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। प्रदेश के आरटीओ कार्यालय के बाहर फैले एजेंटों के जाल को हटाने के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। पत्र में लिखा गया है कि 'ज़्यादातर दफ़्तरों के अंदर और उसके आसपास दलालों के सक्रिय होने की शिकायत आ रही हैं। नयी सरकार दलाल राज ख़त्म करना चाहती है। इसलिए इस पर सख्ती से कार्रवाई की जाए"।

PunjabKesari


परिवहन आयुक्त ने कहा है कि 'एजेंटो को दफ्तरों से लगातार हटाया जाए ताकि धीरे-धीरे जनता को उनसे मुक्ति मिल सके। साथ ही ये भी कहा है कि इन एजेटों के कारण अपने काम से आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। लोग अपना काम बिना किसी अड़चन और वसूली के कर सकें। मध्यप्रदेश में इस समय करीब आठ हजार आरटीओ एजेंट काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर इन पर कार्रवाई होती है, तो इसका असर इनके परिवारों पर पड़ेगा। इसलिए इन एजेंटों ने सरकार से लाइसेंस देने की मांग की है. उन्हें उम्मीद है कि कमलनाथ सरकार उनकी समस्या पर ध्यान देगी'। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News