इंदौर के खजराना मंदिर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की तैयारी शुरू,कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Friday, Aug 30, 2024-05:15 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 7 सितंबर से खजराना गणेश मंदिर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो रहा है। इस महोत्सव के लिए मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर में ध्वज पूजन के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत होगी और इसके बाद 10 दिनों तक मंदिर में पूजन, अर्चन, अनुष्ठान, हवन, अभिषेक का सिलसिला पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ चलेगा। गणेश उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं, भक्तों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं।
कलेक्टर आशीष सिंह, मंदिर प्रबंधन और पुजारियों के साथ कुछ दिन पहले ही खजराना मंदिर का निरीक्षण कर चुके हैं। कलेक्टर ने मंदिर और परिसर में तमाम व्यवस्थाएं करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
वहीं परंपरा के अनुसार सवा लाख मोदक प्रसाद के वितरण के लिए भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम को भी खजराना गणेश मंदिर में प्रवेश और निकास मार्गों की मरम्मत के आदेश दिए गए हैं।