सड़क हादसे में पुजारी की मौत, पिता की मौत के गम में बेटे ने की अस्पताल से कूदने की कोशिश
Wednesday, Sep 10, 2025-07:22 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एरोड्रम थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। थाना परिसर के सामने सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से पुजारी नेत्रपुरी गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है कि पुजारी रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी अचानक सामने से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे से परिवार पूरी तरह सदमे में आ गया। मृतक पुजारी के 20 वर्षीय बेटे अभिषेक गोस्वामी (निवासी विजयश्री कॉलोनी) को पिता की मौत का गहरा सदमा लगा। वह जिला अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर चढ़ गया और कूदकर खुदकुशी करने का प्रयास करने लगा।
अस्पताल में मौजूद लोगों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और बड़ी अनहोनी टल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।