मतगणा से पहले शिवराज ने CM कमलनाथ से की ये मांग

5/22/2019 3:34:52 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बिजली व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते हुए निर्वाचन आयोग से मांग की है कि, मतगणना स्थलों पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित हो। चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि, प्रदेश में ‘बंटाढार युग'लौट आया है। गुरूवार सुबह से मतगणना होगी। ऐेसे में चुनाव आयोग बिजली के भरोसे नहीं रहे और जनरेटर का इंतजाम रखे।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि, अगर मतगणना के दौरान बिजली चली गई तो मुख्यमंत्री कमलनाथ इसका आरोप भाजपा पर लगा देंगे। इसके साथ ही कहा कि, वे मतगणना स्थल पर सभी जगह जनरेटर की व्यवस्था कराने की निर्वाचन आयोग से मांग करते हैं। उन्होंने ये भी दावा किया कि चुनाव में भाजपा की‘लैंडस्लाइड विक्ट्री'होगी और इसीलिए विपक्ष इसका ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने जा रहा है। प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल को भाजपा ने‘बंटाढार युग'का नाम दिया था। पार्टी का आरोप है कि दिग्गी के कार्यकाल में प्रदेश में बिजली व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News