महाकुंभ का गंगाजल पहुंचा धमतरी जेल, 239 बंदियों ने किया पवित्र स्नान

Wednesday, Feb 26, 2025-09:23 AM (IST)

धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों के साथ ही धमतरी जिले में भी छत्तीसगढ़ सरकार और जेल प्रशासन की पहल पर जिला जेल धमतरी में निरुद्ध सभी 239 बंदियो को प्रयागराज महाकुंभ से प्राप्त पवित्र गंगाजल से सामूहिक स्नान कराया गया। प्रयागराज से जल को जेल में लाने के बाद सहायक  जेल अधीक्षक और अन्य कर्मचारियों के साथ पहले गंगाजल का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया और गंगाजल को पानी टंकी में डालने के बाद पानी की टंकी को फूलों से सजाया गया।

PunjabKesari
इसके बाद सभी को सामूहिक स्नान कराया गया। वहीं जेल में मौजूद सहायक जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में मौजूद बंदीयो को इस पवित्र गंगाजल से स्नान कराने का उद्देश्य बंदीयो को आध्यात्मिक शुद्ध का अनुभव करना और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाना है। 

PunjabKesariसाथ ही मानसिक शांति आध्यात्मिक रूप से मजबूती के साथ ही बंदियों को आध्यात्मिक रूप से मजबूती मिलेगी और उनके भीतर आत्म परिवर्तन व सकारात्मक सोच और समाज की मुख्य धारा में जुड़कर बेहतर जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी। इसलिए जिले के जेल में सभी 239 बंदीयो को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित व्यवस्था के साथ जेल के अंदर गंगा जल से स्नान कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News