दलित बच्चों की हत्या पर बोली प्रियंका गांधी, अपराधियों को कठोर सजा दिलवाएं कमलनाथ

Thursday, Sep 26, 2019-04:47 PM (IST)

भोपाल: कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने मप्र के शिवपुरी में हुई दो दलित बच्चों की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने इस मामले में मप्र के सीएम कमलनाथ से अनुरोध किया है कि वह दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी हिंसक और निंदनीय घटनाएं न हों।

PunjabKesari
 

प्रियंका गांधी ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा एक मां होने के नाते इस घटना की क्रूरता और अमानवीयता से मुझे गहरा दुःख हुआ । इन बच्चों का क्या दोष था और इनकी मां पर क्या बीत रही होगी ? कमलनाथ जी से अनुरोध है कि अपराधियों को कठोर सजा दिलवाई जाए और सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में भी ऐसी हिंसक और निंदनीय घटनाएं न हों।

बता दें कि बुधवार को शिवपुरी जिले के भाव खेड़ी गांव में शौच करने गए दो बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News