अनंत चतुर्दशी पर इंदौर में निकलीं झांकियां, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाए भजन

Wednesday, Sep 18, 2024-02:24 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर झांकियों का सबसे बड़ा कारवां इंदौर शहर की सड़कों पर निकला, झांकियों का कारवां देर रात से लेकर भी अलसुबह तक सड़कों पर रहा इस दौरान मालवा मिल, टैक्सटाइल भंडारी मिल, राजकुमार  मिल की झांकिया सड़कों पर थीं। इस दौरान पूरे शहर भर के पुराने अखाड़े भी सड़क पर थे और अपना करतब दिखा रहे थे।

PunjabKesariइस पूरे कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भजन और देश भक्ति के गीत गाते हुए हुए चल रहे थे। झांकी मार्ग पर 2 लाख से ज्यादा लोग जुटे थे। इनमें कई लोग दूसरे शहरों से भी आए हुए थे पूरी झांकी मार्ग पर सुरक्षा के लिए 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहे ड्रोन से निगरानी की गई। उज्जैन से आई युवकों की टोली ने गरबा किया अखाड़े की ओर से छोटे-छोटे बच्चों और युवतियों ने कर्तव्य दिखाएं यह सिलसिला पूरी रात चला रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News