महादेव सट्टा एप का प्रमोटर दुबई से गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत, छत्तीसगढ़ में चढ़ा सियासी पारा

Friday, Oct 11, 2024-06:16 PM (IST)

रायपुर (आशीष द्विवेदी) : महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक इंटरपोल के अधिकारियों ने दुबई से पकड़ा जल्द भारत लाया जा सकता है। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को मनी लॉन्ड्रिंग को धोखाधड़ी के मामले में दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। सौरभ चंद्राकर की दुबई से गिरफ्तारी की खबर मिलते ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप को लेकर सियासी बयान बाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि महादेव सत्ता ऐप के खिलाफ हमारी सरकार में सबसे ज्यादा एफआईआर की गई।

PunjabKesari

दीपक बैज ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि चुनाव के वक्त बीजेपी ने महादेव सत्ता ऐप को लेकर कई तरह के बयान बाजी की थी। आखिर अब डबल इंजन की सरकार क्या कार्रवाई कर रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही महादेव सट्टा ऐप क्यों नहीं बंद हुआ?

PunjabKesari

इस पूरे मामले में बीजेपी के पूर्व मंत्री तत्कालीन विधायक राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि महादेव सट्टा ऐप को लेकर हमारी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है कि जो लोग बैक सपोर्ट करके संचालन कर रहे   थे उनके खिलाफ भी पुलिस महकमा पूरी तत्परता से कार्रवाई कर रहा है और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे हमारी सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News