महादेव सट्टा एप का प्रमोटर दुबई से गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत, छत्तीसगढ़ में चढ़ा सियासी पारा
Friday, Oct 11, 2024-06:16 PM (IST)
रायपुर (आशीष द्विवेदी) : महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक इंटरपोल के अधिकारियों ने दुबई से पकड़ा जल्द भारत लाया जा सकता है। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को मनी लॉन्ड्रिंग को धोखाधड़ी के मामले में दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। सौरभ चंद्राकर की दुबई से गिरफ्तारी की खबर मिलते ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप को लेकर सियासी बयान बाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि महादेव सत्ता ऐप के खिलाफ हमारी सरकार में सबसे ज्यादा एफआईआर की गई।
दीपक बैज ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि चुनाव के वक्त बीजेपी ने महादेव सत्ता ऐप को लेकर कई तरह के बयान बाजी की थी। आखिर अब डबल इंजन की सरकार क्या कार्रवाई कर रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही महादेव सट्टा ऐप क्यों नहीं बंद हुआ?
इस पूरे मामले में बीजेपी के पूर्व मंत्री तत्कालीन विधायक राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि महादेव सट्टा ऐप को लेकर हमारी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है कि जो लोग बैक सपोर्ट करके संचालन कर रहे थे उनके खिलाफ भी पुलिस महकमा पूरी तत्परता से कार्रवाई कर रहा है और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे हमारी सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।