महंगी बिजली का विरोध शुरु, सामाजिक संगठनों ने किया आंदोलन का ऐलान

8/18/2019 12:44:42 PM

जबलपुर: शनिवार से बढ़ी हुई बिजली की दरें लागू होने के बाद बिजली को लेकर विरोध शुरु हो गया है। 20 अगस्त को जबलपुर में एक विशाल धरना प्रदर्शन के बाद जन आंदोलन खड़ा करने का भी ऐलान किया गया है। वहीं जबलपुर के सामाजिक संगठनों ने राज्य सरकार की मंशा और विद्युत नियामक आयोग के रवैये पर भी सवाल खड़े किए हैं।

PunjabKesari

दरअसल, जबलपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने करीब सात सालों के आंकड़े को पेश करते हुए कहा है कि मप्र में बिजली 30 प्रतिशत मंहगी हो गई है। जबकि विद्युत नियामक आयोग राज्य सरकार के इशारों पर काम कर रहा है। वहीं, 2013, 2014 और 2018 के चुनावी सालों में बिजली के दाम नहीं बढ़ाए गए थे लेकिन गैर चुनावी सालों के साथ इस साल प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने की मंजूरी विद्युत नियामक आयोग ने दे दी है। इस मुद्दे को लेकर जबलपुर में सामाजिक संगठनों ने आज एकजुट होकर रणनीति बनाई है जिसके तहत बिजली के दाम को कम करने की मांग पर पहले 20 अगस्त को जबलपुर के सिविक सेंटर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News