ई-अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों का विरोध जारी, अब होगा आंदोलन

7/20/2018 6:09:04 PM

छतरपुर : शासन द्वारा सरकारी शिक्षकों के लिए एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से ई-अटेंडेंस व्यवस्था लागू की गई है। इसे लेकर शिक्षकों में असंतोष है और वे इसे अपमानजनक बताते हुए इसका विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर 23 जुलाई को आंदोलन करने का ऐलान किया गया है।

PunjabKesari

आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की बजाय कभी शिक्षकों के लिए ड्रेसकोड, तो कभी ई अटेंडेंस व्यवस्था लागू करके शिक्षा व्यवस्था की बदहाली की ओर से ध्यान भटका रही है, जबकि स्कूलों में बिजली, पानी, भवन और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझते हुए शिक्षक कार्य कर रहे हैं। त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं ई अटेंडेंस को शिक्षकों के लिए अपमानजनक मान चुके हैं। आजाद अध्यापक संघ भी ई -अटेंडेंस का जोरदार ढंग से विरोध करेगा, जिसके तहत 23 जुलाई को चन्द्रशेखर आजाद जयंती पर संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में जबलपुर में प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाना है, इसी सम्मेलन में ई अटेंडेंस के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News