मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 20 जुलाई से

Saturday, Jun 20, 2020-10:03 PM (IST)

भोपाल, 20 जून (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 20 जुलाई से शुरु होगा।
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने बताया कि इस संबंध में राज्यपाल के अनुमोदन के बाद शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक होगा।
सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किये जाएंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News