कोरोना वायरस: पाकिस्तान में फँसे 15 नागरिकों को अटारी-वाघा सीमा से मध्यप्रदेश लाया गया

6/28/2020 12:20:28 AM

भोपाल, 27 जून (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से पाकिस्तान में फँसे मध्यप्रदेश के 15 नागरिकों को अटारी-बाघा सीमा तक वाहन भेजकर वापस लाया गया है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जैसे ही इस संबंध में जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत अटारी-बाघा सीमा से उन्हें वापस लाने के लिये जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिये थे।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आई.सी.पी. केशरी ने शनिवार को बताया कि वापस लाये गये नौ नागरिकों में इंदौर की राधा कुमारी, सुनील ठाकुर, कवि कुमार, शोभावंती, प्रीति गवलानी, नंदलाल पृथयानी, सरला माधवानी, गीता चंदनानी और अनिल कुमार वासानी हैं।
उन्होंने कहा कि इसी तरह भोपाल के छह नागरिकों में रुक्मणि, इस्लाउद्दीन, शाजिया एरम, अलफेजुद्दीन, इंशराह काजी और मोहम्मद आरेजुद्दीन शामिल हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News