पिछोर में पुन:स्थापित की गयी डॉ आंबेडकर की नई प्रतिमा

Saturday, Aug 08, 2020-09:43 PM (IST)

भोपाल, आठ अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में इस सप्ताह की शुरुआत में क्षतिग्रस्त हुई डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगा दी गई है।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आंबेडकर की यह नई प्रतिमा दी है।

सिंधिया के करीबी सहयोगी पंकज चतुर्वेदी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘जिला प्रशासन ने शनिवार को शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में उसी स्थान पर पूरी गरिमा के साथ डॉ आंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई है।’’
उन्होंने बताया कि इस मौके पर दलित समुदाय के साथ बड़ी तादाद में अन्य वर्गों के लोग भी मौजूद थे।

चतुर्वेदी ने बताया कि सिंधिया ने प्रशासन को सतर्क रहने के लिये कहा है ताकि आगे इस प्रकार की घटनाएँ न हो सकें।

इससे पहले सिंधिया ने इस घटना की निंदा की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News