मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 1,715 नए मामले, 29 लोगों की मौत

Thursday, Oct 08, 2020-11:21 PM (IST)

भोपाल, आठ अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,715 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,022 हो गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 29 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,547 हो गयी है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर में तीन-तीन और खरगोन, सीहोर एवं छिंदवाड़ा में दो-दो और सागर, नरसिंहपुर, रतलाम, शहडोल, दमोह, दतिया एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 615 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 417, उज्जैन में 96, सागर में 113, जबलपुर में 171 एवं ग्वालियर में 141 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 469 नये मामले इंदौर जिले में सामने आये, जबकि भोपाल में 219, ग्वालियर में 65 एवं जबलपुर में 132 नये मामले सामने आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,42,022 संक्रमितों में से अब तक 1,22,687 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 16,788 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 2,420 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News