मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 365 नए मामले, पांच लोगों की मौत

1/16/2021 10:09:44 PM

भोपाल, 16 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 365 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,51,223 हो गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से पांच और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,751 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, खरगोन, एवं राजगढ़ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में संक्रमण से अब तक सबसे अधिक 917 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 596, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 248 एवं ग्वालियर में 216 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के 43 नये मामले इंदौर में सामने आये, जबकि भोपाल में 87 नये मामले सामने आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,51,223 संक्रमितों में से अब तक 2,40,948 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 6,524 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को 793 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News