पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव : मध्यप्रदेश में 993 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त

6/22/2022 10:25:02 PM

भोपाल, 22 जून (भाषा) मध्यप्रदेश में जून-जुलाई में होने वाले पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और इसी कड़ी में राज्य में 993 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त किए गये हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, ‘प्रिवेन्टिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी’ में 1,25,614 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है और अभी तक 14,599 गैर जमानती वारंट की तामीली भी की गयी है।

मध्यप्रदेश में 25 जून से लेकर 15 जुलाई तक पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव होने हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News