दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक को भोपाल से गिरफ्तार किया

9/20/2022 10:35:02 AM

भोपाल, 19 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मध्य प्रदेश से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली में उनके खिलाफ दर्ज एक ईमेल से संबंधित कथित अपराध के सिलसिले में सोमवार को भोपाल से गिरफ्तार किया।

भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) सचिन अतुलकर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दिल्ली पुलिस ने समरीते को भोपाल से गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस को सूचित किया है कि उन्होंने पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने के बाद ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर लिया है।

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक द्वारा किए गए कथित अपराध का विवरण साझा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह किसी ईमेल से संबंधित है।

पुलिस ने बताया कि समरीते को भोपाल के कोलार रोड स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News