जिला पंचायत कार्यालय में 20 वर्षीय युवती की हत्या

Monday, Jun 29, 2020-05:39 PM (IST)

मंडला, (मप्र) 29 जून (भाषा) जिला पंचायत कार्यालय में सोमवार को 23 वर्षीय एक युवक ने 20 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हमला करके कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि सोमवार सुबह में जिला पंचायत का कार्यालय खुलने पर वहां फोटो कॉपी की मशीन पर काम करने वाली निजी क्षेत्र की कर्मचारी दुर्गा मरावी पर दीपक वासनिक नामक युवक ने धारदार हथियार से हमला करके उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल युवती की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि हमले में युवती को लगभग एक दर्जन गहरे घाव लगे। इसके कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
कुशवाहा ने बताया कि आरोपी युवक छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला है और युवती यहां अपने भाई के साथ रहती थी। प्रारंभिक तौर पर हत्या का कारण युवक के एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी युवक को संबंद्ध धाराओं में गिरफ्तार करके विस्तृत जांच कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News