उपचुनाव में नामांकन निरस्त होने पर भाजपा नेता का सियासी ड्रामा, SDM कार्यालय के सामने धरने पर बैठे
Thursday, Dec 18, 2025-02:07 PM (IST)
आगर मालवा (सय्यद जाफर हुसैन) : आगर मालवा जिले में उपचुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जहां सोयत के भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह गुंदलावदा धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने फार्म निरस्त होने का आरोप लगाया है और एसडीएम सुसनेर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं।

बता दें कि जिले में पंचायत वार्ड-1 के उपचुनाव होने हैं। बीजेपी नेता मोहन सिंह ने उपचुनाव में चुनाव के लिए अपना नामांकन फार्म भरा था। लेकिन उनका नामांकन निरस्त हुआ है जिससे नाराज होकर उन्होंने प्रदर्शन शुरू किया है। उनका आरोप है कि अधिकारियों द्वारा फार्म निरस्त होने का कारण नहीं बताया है।


