कलंकित करता पब कल्चर...देर रात पब में जमकर चले लात घुसे, वीडियो वायरल

Monday, Jan 30, 2023-07:43 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर शहर की संस्कृति को तार-तार करने वाला एक और मामला सामने आया है। यहां पब में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। लात घूसे तक चले और इसका वीडियो भी वायरल हो गया। हालांकि यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस ने संज्ञान लेते हुए, दोनों ही पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मां अहिल्या की पावन नगरी को कलंकित करने वाले युवा लड़कियों की काली करतूत हर रात शहर की सड़कों पर देखने को मिल रही है। इन करतूतों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे, इन वीडियो में साफ देखा जा सकता है। शहर की लड़कियां भी नशे में मारपीट करने में पीछे नहीं है। हालांकि पब कल्चर से पुलिस को कोई गुरेज नहीं है, लेकिन पब में मारपीट शहर की सड़कों पर खुलेआम लात घूसे चलाना.. शहर की संस्कृति और सभ्यता को कलंकित कर रहा है। खासकर जब यह कारनामें लड़कियां करती दिखाई दे। बीते 1 सप्ताह में ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें इंदौर शहर की छवि को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह सारे वीडियो इंदौर शहर के पब कल्चर के बताए जा रहे हैं। जिसमें एक युवक बीआरटीएस पर पिस्टल लहराता दिखाई दे रहा है। तो वहीं कुछ लड़कियां नशे में धुत सड़कों पर झूमती नजर आ रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इन वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि ताजा मामला एक बार फिर विजय नगर थाना क्षेत्र के आरके पब में घटित हुआ है। जहां दो पक्षों में विवाद हुआ था, हालांकि इस विवाद में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन विवाद का वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है और इस वीडियो ने फिर शहर की संस्कृति को कलंकित किया है। फिलहाल पुलिस द्वारा हर मामले में गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाती है लेकिन फिर भी शहर के युवा शहर की सभ्यता और संस्कृति को कलंकित करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News