उदयपुर हत्याकांड की पुष्यमित्र भार्गव ने की कड़ी निंदा, बोले- राजस्थान में तालिबानी संस्कृति आ रही है

Thursday, Jun 30, 2022-06:08 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर से महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने उदयपुर हत्याकांड की निंदा की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में तालिबानी संस्कृति आ रही है। वहां किसकी सरकार है ये सोचने वाली बात है। तुष्टिकरण की नीति के कारण ही ऐसी चीजें यहां तक पहुंच पाती है। धीरे-धीरे और शांति से लोगों को एक होकर ऐसी देश विरोधी ताकतों को जवाब देना पड़ेगा।

PunjabKesari

आपको बता दें पूरे देश में उदयपुर हत्याकांड का विरोध हो रहा है जिस तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया गया और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया उससे आम जनता में भी गुस्सा है। उदयपुर हत्याकांड को लेकर भाजपा महापौर प्रत्याशी ने कहा कि मैं इस घटना की घोर निंदा करता हूं और जिस प्रकार से यह राजस्थान में हुआ उस पर बहुत विचार करने की जरूरत है।
PunjabKesari

यह तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही चीजें यहां तक पहुंची है। मैं घटना की घोर निंदा करता हूं। अब लोगों को जागरूक होकर धैर्य के साथ बहुत शांति से ऐसी देश विरोधी ताकतों को जवाब देने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News