भोपाल पहुंचे भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर के दावे से सनसनी,बोले-पिछड़ों के मुद्दे पर CM मोहन को हटाने की हो रही साजिश
Saturday, Jan 03, 2026-08:06 PM (IST)
(भोपाल): भोपाल पहुंचे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद के सनसनीखेज आरोप से खलबली मच गई है। दरअसल चंद्रशेखर ने बात मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को लेकर कही है।
CM मोहन को हटाने का हो रहा प्रयास- चंद्रेशेखर आजाद
चंद्रशेखऱ आजाद ने कहा है कि सीएम मोहन यादव को अब पिछड़ों के मुद्दे पर हटाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पिछड़ों की संख्या के दबाव में इस वर्ग से CM तो बना दिया जाता है पर उन्हें सम्मान नहीं दिया जाता। चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री तो बनाया लेकिन अब उन्हें हटाने की साजिश रची जा रही है। जब ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की बात करते ही उन्हें हटाने के प्रयास किए जाते हैं और जातिगत गालियां दी जाने लगीं हैं।
दलित समाज से अपनी ताकत दिखाने की अपील
दरअसल आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी की संयुक्त प्रदेश स्तरीय बैठक भोपाल के सिंधु भवन में थी। इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने दलित समाज से अपनी ताकत दिखाने की अपील की है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि अगर हमन शक्ति नहीं दिखाई तो स्थिति नहीं बदलेगी।
एक महीने में 100 करोड़ लोगों की SIR हो सकती है, जातिगत जनगणना क्यों नहीं
वहीं इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने जातिगत जनगणना पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक महीने में सौ करोड़ लोगों की SIR हो सकती है तो जातिगत जनगणना क्यों नहीं ।चंद्रशेखर का दावा है कि जातिगत जनगणना अगर कराई जाए तो एससी-एसटी-ओबीसी और अल्पसंख्यों की आबादी करीब 90 प्रतिशत निकलेगी। यही नहीं चंद्रशेखर आजाद ने मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्ग की स्थिति को लेकर भी अपनी बात रखी है

