डीजे पर डांस करने को लेकर आपस में झगड़े बाराती, पीट-पीटकर युवक की कर दी हत्या
Friday, May 19, 2023-06:59 PM (IST)

श्योपुर(जेपी शर्मा): विजयपुर क्षेत्र के मगरदा थाना अंतर्गत उमरी कला गांव के आदिवासी बस्ती में शादी समारोह चल रहा था। जहां पर बारात आदिवासी बस्ती में पहुंचने वाली थी उससे पहले डीजे पर नाचने की बात को लेकर बराती आपस में भिड़ गए जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय सुनील आदिवासी जो ग्राम किशनपुरा थाना आगरा से बरात में शामिल होकर उमरी कला की आदिवासी बस्ती में पहुंचा था। जहां पर डीजे पर नाच गाना चल रहा था। बाराती नाच गाने में मदमस्त थे लेकिन डीजे पर गाना बदलने की बात को लेकर किशनपुरा गांव के कुछ लोग आपस में भिड़ गए।
किशनपुरा गांव के कुछ लोगों ने 22 वर्षीय सुनील पर लकड़ी से हमला बोल दिया जिससे सुनील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना परिजनों ने मगरदा थाने को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने 22 वर्षीय सुनील को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने किशनपुरा के रहने वाले दो आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।