पूर्व केंद्रीय मंत्री का शिवराज से सवाल, कहा- कीचड़ में माइक कहां से आ जाता है?

Monday, Sep 16, 2019-03:23 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ प्रभावितों से मिलकर जनता जनार्दन के दिलों में उतरने की कोशिश में लगे हुए हैं, वहीं वे कमलनाथ सरकार के मंत्रियों के निशाने पर भी आ गए हैं। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट के जरिए शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कुछ सवाल किए हैं। 

 

 

अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'शिवराज उस समय कहां थे जब प्रदेश के 29 हज़ार किसानों ने आत्महत्या की थी? मंदसौर में उन्हीं की सरकार ने 7 किसानों को गोलियों से भून डाला? जब टीकमगढ़ में किसानों को पुलिस ने थाने की हवालात में नग्न कर पिटाई की थी। शिवराज के गृह जिले सीहोर में ही किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्याएं की? तब कहां थे शिवराज? आश्चर्य तो इस बात का है कि किसानों को लेकर झूठे आंसू बहा रहे शिवराज के पास खेतों के कीचड़ में "माइक" कहां से आ रहा है! यह किसानों के प्रति उनके वास्तविक आंसू है या चिरपरिचित नौटंकी ?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News