रेलव अब पैसेंजर ट्रेन से वसूलेगा मेल जैसा किराया, अब इस सफर में 30 की जगह देने होंगे 60 रुपए

Saturday, Mar 06, 2021-05:44 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई और कोरोना महामारी के बाद आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। दरअसल रेलवे मंत्रालय द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें लोकल ट्रेनों के किराए में तीन गुना वृद्धि कर दी गई है।

PunjabKesari,Madhya Pradesh, Indore, Railways, Mail Express, Fare, Ratlam, Corona

इंदौर पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए रेलवे द्वारा अभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है। इन्दौर से महू और इन्दौर से रतलाम के लिए हाल ही में लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। कोरोना वायरस की गाइडलाइन को देखते हुवे रेलवे मंत्रालय दवरा लोकल ट्रेन के किराए में वृद्धि की गई है। इंदौर से महू जाने वाले यात्रियों को अब दस रुपये की जगह तीस रुपये किराया देना होगा। वहीं इन्दौर से रतलाम की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी 30 रुपये की जगह 60 रुपये किराया लिया जाएगा। गौरतलह है की पहले से महंगाई की मार झेल रही देश की जनता के ऊपर एक बार फिर लोकन ट्रेनों के किराए में नाम पर की गई बढ़ोत्तरी का भार पड़ने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News