हनुमान की शरण में पहुंचे राज बब्बर, चुनाव में जीत के लिए लगाई अर्जी

3/25/2019 11:36:58 AM

ग्वालियर: लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर रविवार की सुबह अचानक ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उन्होंने रामबाग काॅलोनी शिंदे की छावनी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मंदिर में हनुमानजी की उत्तरमुखी प्रतिमा स्थापित है। मंदिर के मुखिया सूर्यकांत शर्मा ने उन्हें पूजा करवाई। हनुमानजी की परिक्रमा करने के बाद उन्होंने लिखित में अर्जी लगाई और हनुमानजी के कान में अपनी मनोकामना बताकर संकल्प की सुपाड़ी भी रखी। इससे पहले राज बब्बर यहां पहली बार 2009 में आए थे, जब उन्होंने फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़कर मुलायम सिंह की बहू और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को हराया था।

PunjabKesari
 

गौरतलब हैं कि राज बब्बर इस बार फतेहपुर सीकरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने पहले उन्हें मुरादाबाद से टिकट दिया था। लेकिन राजबब्बर ने फतेहपुर सीकरी सीट से लड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव गाजियाबाद से लड़ा था। इसमें उन्हें बीजेपी के वीके सिंह ने बड़े अंतराल से हराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News