सुपेला की गलियों में डर की लहर, चाकूबाज़ तीनों पर पुलिस की छापेमारी ने खोल दिया राज"
Saturday, Aug 30, 2025-11:56 PM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल): गणेश उत्सव के दौरान सुपेला क्षेत्र में आतंक फैलाने की कोशिश करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपीगण, जो सार्वजनिक रूप से धारदार चाकू लहरा रहे थे, इलाके में भय का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से सक्रिय थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों को घेरकर पकड़ा और उनके पास से चाकू बरामद किए।
घटना उस समय की है जब डेरा बस्ती चन्द्रा मौर्या टाकिज के पास तीन आरोपी - माधो लाल बाटी, रूपलाल बाटी, और बाल्या भाटी - ने क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से चाकू लहराकर लोगों को डराया। ये घटनाएँ कोसा नाला और आसपास के इलाके में घटित हुईं, जहां ये तीनों लगातार हथियारों का प्रदर्शन कर आम जनता में डर का माहौल बना रहे थे।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को घेर लिया और एक-एक धारदार लोहे के चाकू उनके कब्जे से जप्त कर लिए। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट (धारा 25, 27) के तहत मामले दर्ज किए गए और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी विजय यादव के साथ सउनि पुरण लाल पनिका, राजेश तिवारी, प्रआर प्रहलाद सिंह सिरमौर, रामनारायण यादव, और आरक्षक सूर्य प्रताप सिंह एवं दुर्गेश सिंह राजपुत का अहम योगदान रहा।
यह कार्रवाई एक बार फिर यह साबित करती है कि पुलिस की तत्परता और सख्त कार्रवाई से अपराधियों के खिलाफ सख्त कानून लागू हो रहा है। पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों ने एक ठोस संदेश दिया कि किसी भी तरह के हिंसक अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।