राजेंद्र तिवारी बने MP के नए महाधिवक्ता, 2 अतिरिक्त महाधिवक्ता भी नियुक्त

Tuesday, Dec 18, 2018-11:02 AM (IST)

भोपाल: राजेंद्र तिवारी मध्य प्रदेश के नए महाधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं। उनके अलावा भोपाल के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय गुप्ता और जबलपुर हाईकोर्ट बार सचिव शशांक शेखर को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। भोपाल से इनकी नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं। मध्य प्रदेश में नई सरकार बनते ही बड़ा फेरबदल शुरू हो गया है। जबलपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी को महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। 

PunjabKesari

वे प्रदेश के 16 वें महाधिवक्ता होंगे। इससे पहले राजेन्द्र तिवारी 1985 से 88 तक राज्य सरकार के उप महाधिवक्ता रह चुके हैं और1964 से विधि क्षेत्र में अपने सेवाएं दे रहे है। उन्हें 54 साल का अनुभव है। राज्य सरकार ने महाधिवक्ता के साथ ही दो अतिरिक्त महाधिवक्ता भी नियुक्त किए गए। विधि विभाग ने नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News