इंदौर की सेंट्रल जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व, बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी

Monday, Aug 19, 2024-04:12 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करने का त्योहार माना जाता है। ऐसे में इंदौर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को रक्षाबंधन सूत्र बांधने के लिए उनकी बहनें हर साल पहुँचती हैं। इसी को देखते जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन को देखते हुए ख़ास व्यवस्था की थी  खास बात यह है की जेल में बंद कैदियों ने इस बार खुद अपनी बहनों के लिए मिठाइयां और राखियां बनाकर तैयार की हैं। तय समय पर सभी बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जेल पहुंची,और उनकी कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया।

PunjabKesari
इस दौरान कई बहन और भाई भावुक भी हो गए, जेल अधीक्षक के मुताबिक़ जेल में बंद कैदियों की कलाइयों पर बहनों से राखी बंधवाने के लिए जेल प्रबंधन द्वारा पूरी तैयारी नियम के अनुसार की गई है। राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए जेल प्रबंधन में समय सीमा तय की है

कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस बार कैदियों ने खुद अपनी बहनों के लिए मिठाइयां,राखी और अन्य चीज बनाकर तैयार की है जिसे बेचा भी जा रहा है। इस दौरान सभी बंदियों ने रक्षाबंधन पर जहां अपनी बहनों की रक्षा का वादा किया, तो वहीं भविष्य में अपराध नहीं करने की कसम भी खाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News