Birthday party में ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग, भाईगिरी चमकाने के लिए फायरिंग करने का वीडियो किया शेयर

Monday, Apr 04, 2022-04:16 PM (IST)

रीवा (सुभाष मिश्रा): रीवा में कुछ बदमाश युवकों ने मिलकर बर्थ-डे पार्टी में जमकर हवाई फायरिंग (firing in birthday party) की। युवक ने पुलिस और समाज की फ्रिक ना करते हुए अपने जुनून को ध्यान करते हुए जमकर फायरिंग की। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Firing video viral on social media) हो रहा है। रीवा में भाईगिरी दिखाने वालों की कमी नहीं है। एक के बाद एक ऐसे वीडियो इस बात के खुद प्रमाण है। वीडियो में दो युवक भाईगीरी दिखाते हुए हवा में दनादन गोलियां चला रहे हैं। यह वीडियो किसी के जन्मदिन पार्टी का है। जिसमें दर्जनों गुर्गों की मौजूदगी में यह अपराध किया जा रहा है। वहीं वीडियो, वायरल होने के बाद चार तरफ हड़कंप मचा हुआ हैं। 

PunjabKesari

फायरिंग करने वाले अजय सिंह और नीलेश सिंह    

सूत्रों के मुताबिक पिस्टल चलाने वाले बैकुंठपुर के रहने वाले आदतन बदमाश अजय सिंह और नीलेश सिंह हैं। अजय सिंह के ऊपर मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत बैकुंठपुर थाने में मामला दर्ज है। ये पुलिस से बेखौफ होकर तड़ातड़ पिस्टल चला रहे हैं और सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि हवाई फायरिंग (Firing video viral on social media) के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News